Posts

कल सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक उपकेंद्र- no 3 की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Image
कल सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक उपकेंद्र- no 3 की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित  बुलन्दशहर। विद्युत उपकेन्द्र नम्बर तीन के जे ई विकास कुमार ने बताया कि कल दिनांक 22/04/2024  को उपकेंद्र-no 3 पर बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत 11 kv स्याना फीडर पर reconducting का कार्य किया जायेगा और 11 kv आवास विकास feeder पर RDSS योजना के अंतर्गत RECONDUCTING का कार्य किया जायेगा। उक्त कार्य हेतु सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन प्रस्तावित है। इस अवधि में उपकेंद्र- no 3 से पोषित क्षेत्र काशीराम,स्याना रोड, आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से सादर सहयोग अपेक्षित है।

खबर का असरखबर प्रकाशित होने के बाद प्राधिकरण ने अवैध निर्माण किया सील

Image
खबर का असर खबर प्रकाशित होने के बाद प्राधिकरण ने अवैध निर्माण किया सील बुलन्दशहर। बुलन्द न्यूज़ उत्तर प्रदेश ने दिनाक 09/04/2024 के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिस पर बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को रूकवा दिया है और अवैध निर्माण को सील कर दिया। बता ते चले कि बुलंदशहर विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार नियर जालान मार्किट पर लगभग 350 गज में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत एक व्यक्ति ने प्राधिकरण में की थी। शिकायत करता का कहना है की चौक बाजार नियर जालान मार्किट पर उसके पड़ोस के कुछ लोग लगभग 350 गज भूमि बिना मानचित्र स्वीकृत के मार्किट का अवैध निर्माण कर रहे हैं। साथ ही 10 फिट के आम रास्ते पर अवैध रूप से जीना बना कर पाटे गए रास्ते पर ऊपर एक अवैध कमरे का निर्माण कार्य कर रहे हैं। शिकायत कर्ता का खाना ही की कोई भी व्यक्ति बिना शमती के आम रास्ते पर निजी निर्माण नही कर सकता। ओर न ही लेंटर डाल सकता है। मौके पर विवाद की स्थति बनी हुई है। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सब मामला जे ई साहब के संज्ञान में है। और स

कल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक उपकेंद्र- no 3 की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Image
कल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक उपकेंद्र- no 3 की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित  बुलन्दशहर। विद्युत उपकेंद्र-no 3 के जे ई विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 15/04/2024 को उपकेंद्र-no 3 पर बिजनेस प्लान 2023-24 के अंतर्गत 33 के वी CT बदलने, L A लगाने, आइसोलेटर की मरम्मत एवं 33 के वी VCB की टेस्टिंग कार्य हेतु सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शटडाउन प्रस्तावित है। इस अवधि में उपकेंद्र- no 3 से पोषित क्षेत्र आवास विकास 2, स्याना रोड, फैसलाबाद, काली नदि रोड, टांडा आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से सादर सहयोग अपेक्षित है।

चौधरी चरण सिंह के सपने को पूरा कर रहे पीएम मोदी, भारत रत्न देकर बढ़ाया किसानों का मान: डॉ. अंतुल तेवतिया

Image
चौधरी चरण सिंह के सपने को पूरा कर रहे पीएम मोदी, भारत रत्न देकर बढ़ाया किसानों का मान: डॉ. अंतुल तेवतिया   चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा के बाद बुलंदशहर भूड़ चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा को कराया दुग्ध स्नान बुलंदशहर। केंद्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले, प्रखर जननेता, धरती पुत्र, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मतलब हर गाँव-गरीब और किसान का सम्मान है। किसानों, पिछड़ों, गरीबों, शोषितों और वंचितों को सम्मान, स्वाभिमान और उनको समाज में बराबरी का दर्जा देने का काम मोदी सरकार लगातार कर रही है। यह सम्मान चौधरी चरण सिंह के प्रति हर गांव और किसान का सम्मान है।जब भी किसान कल्याण की बात होगी चौधरी चरण सिंह जी का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाएगा।  शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों किसान बुलंदशहर भूड़ चौराहा पर इकट्ठा हुए। इसके बाद चौधरी साफ की प्रत

कल नही आएगा पानी, आवास विकास द्वितीय स्थित ओवर हेड टैंक की होगी सफाई

Image
कल नही आएगा पानी, आवास विकास द्वितीय स्थित ओवर हेड टैंक की होगी सफाई नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर क्षेत्र में शुद्ध पेय जल आपूर्ति हेतु ओवर हेड टैंको की सफाई का कार्य प्रगति पर है। जिससे नगर वासियों को शुद्ध पेय जल की आपूर्ति प्राप्त हो सके। इसी क्रम में दिनांक 30 12 2023 को पंप संख्या 24 आवास विकास द्वितीय स्थित ओवर हेड टैंक की सफाई कराई जाएगी। जिससे दिनांक 30/12/2023 की सांय तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त स्थल पर पेय जल आपूर्ति बाधित होने के कारण जन सामान्य को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए पालिका ने अत्यंत खेद है जताया है। 

विपक्षी सांसदों का निलंबन केंद्र सरकार का तानाशाहीपूर्ण कदम- मतलूब अली।

Image
विपक्षी सांसदों का निलंबन केंद्र सरकार का तानाशाहीपूर्ण कदम- मतलूब अली। उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवहान  पर सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले भर से सपा कार्यकर्ता सपा कार्यालय पर एकत्रित हुए। सपा कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली  ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को केंद्र सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैया से भरा कदम बताया। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार निरंतर ऐसे फैसले कर रही है जिस देश में संविधान द्वारा स्थापित लोकतांत्रिक संस्थाओं का लोकतांत्रिक मूल्य निरंतर गिर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों का न

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

Image
यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस बुलन्दशहर। यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा बुलन्दशहर ने खुर्जा स्थित मोहन गार्डन में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मासिस्ट उत्सव सभा का आयोजन किया। जिसमें नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ‌चांद मौहम्मद मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार, पश्चिमांचल अध्यक्ष दानिश अली ने उपस्थित सभी फार्मासिस्ट साथीयों को संबोधित किया व अपने विचार प्रकट किए। तथा फार्मासिस्टो की समस्याओं का निस्तारण कराने की बात कही। व उपस्थित सभी पदाधिकारियों व फार्मेसिस्ट साथियों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर शाने आलम, ज़िशान भाटी, अनिल, हरीश राजपूत, अर्शलान सैफी, यामीन, नवेद आलम, कैलाश सैनी, ऊषा, सना खान, मुकेश यादव, मुबीन आदि अन्य फार्मेसिस्ट साथी उपस्थित रहे।