Posts

रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी के समाज सेवा में बढ़ते कदम

Image
रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी के समाज सेवा में बढ़ते कदम बुलन्दशहर। कोर्ट में दूर दूर सेआने वाले सभी लोगों को शुद्ध एवं गर्मी में ठंडा जल पीने को मिले इसके लिए रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा आज जिला सिविल बार के प्रांगण में एक वाटर कूलर लगवाया गया जिसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपा खन्ना एवं मनु कालिया ( HJS) (पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) एवं नीतू सिंह ( सदस्य स्थाई लोक अदालत)ने किया सिविल बार अध्यक्ष यशपाल सिंह राघव एवं सचिव कपिल मोहन ने रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी का पुनीत कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त दिया संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल द्वारा जिले में रोटरी द्वारा चलाई जा रहे कार्य के विषय में सदन को बताया जिस पर उपस्थित सिविल बार एसोसिएशन द्वारा रोटरी की प्रशंसा एवं धन्यवाद करते हुए तालियोसे स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक नीरज राघव एडवोकेट ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष जुग्नेश, बंसल, सचिव लवकेश गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, अर्जित गर्ग, दिव्यांशु कंसल, दीपक बंसल, ca आयुष बंसल, आर्किटेक्ट अंकुश गोयल, विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) का वार्षिक अधिवेशन एवं फार्मासिस्ट महाकुंभ सम्मिट -2025 का हुआ सफल आयोजन

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) का वार्षिक अधिवेशन एवं फार्मासिस्ट महाकुंभ सम्मिट -2025 का हुआ सफल आयोजन लखनऊ। आज दिनांक 08 फरवरी 2025 को यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) का वार्षिक अधिवेशन एवं फार्मासिस्ट महाकुंभ सम्मिट -2025 की बैठक का गांधी सभागार कैसरबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश में किया गया। चिकित्सा और फार्मेसी संवर्ग की जागरूकता के लिए और समस्त फार्मासिस्ट साथियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा का मुख्य बिंदु फार्मासिस्ट कैडर पुनर्गठन हेतु प्रयास करना, वर्तमान समय में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों को तत्काल भरे जाने की मांग करना सरकारी सेवारत फार्मासिस्ट को संपूर्ण भारत में एक समान वेतन और पदनाम निर्धारित करने का प्रयास करना तथा सरकारी, गैर-सरकारी, सेवा-प्रदाता, आउटसोर्सिंग, हॉस्पिटल , रिटेल शॉप पर कार्यत फार्मासिस्ट, समस्त पदों पर समान वेतन लागू करने के प्रयास के लिए काफी जोर दिया गयाI  स्वास्थ्य उपकेंद्र डॉटस सेंटर, वार्ड इत्यादि में फार्मासिस्ट के पद सृजित कर फार्मासिस्ट को नियुक्ति देने हेतु नवनिर्वाचित सरकार के मंत्रियों सहित माननीय मुख्यमंत्...