Posts

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) का वार्षिक अधिवेशन एवं फार्मासिस्ट महाकुंभ सम्मिट -2025 का हुआ सफल आयोजन

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) का वार्षिक अधिवेशन एवं फार्मासिस्ट महाकुंभ सम्मिट -2025 का हुआ सफल आयोजन लखनऊ। आज दिनांक 08 फरवरी 2025 को यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) का वार्षिक अधिवेशन एवं फार्मासिस्ट महाकुंभ सम्मिट -2025 की बैठक का गांधी सभागार कैसरबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश में किया गया। चिकित्सा और फार्मेसी संवर्ग की जागरूकता के लिए और समस्त फार्मासिस्ट साथियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा का मुख्य बिंदु फार्मासिस्ट कैडर पुनर्गठन हेतु प्रयास करना, वर्तमान समय में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों को तत्काल भरे जाने की मांग करना सरकारी सेवारत फार्मासिस्ट को संपूर्ण भारत में एक समान वेतन और पदनाम निर्धारित करने का प्रयास करना तथा सरकारी, गैर-सरकारी, सेवा-प्रदाता, आउटसोर्सिंग, हॉस्पिटल , रिटेल शॉप पर कार्यत फार्मासिस्ट, समस्त पदों पर समान वेतन लागू करने के प्रयास के लिए काफी जोर दिया गयाI  स्वास्थ्य उपकेंद्र डॉटस सेंटर, वार्ड इत्यादि में फार्मासिस्ट के पद सृजित कर फार्मासिस्ट को नियुक्ति देने हेतु नवनिर्वाचित सरकार के मंत्रियों सहित माननीय मुख्यमंत्...