किसानों का बच्चा-बच्चा है जयंत चौधरी के साथ आसिफ गाजी
किसानों का बच्चा-बच्चा है जयंत चौधरी के साथ - आसिफ गाजी
बुलन्दशहर। जनपद के शिकारपुर विधानसभा के गांव चीकल महमदपुर सादिकपुर नगला बांसवाड़ा चाटला के लोगों से मुलाकात कर आसिफ गाज़ी से जयंत चौधरी की 4 मार्च की किसान पंचायत के लिए लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की व कहा कि जयंत चौधरी हमेशा से किसानों के साथ थे साथ हैं ओर आगे भी साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि में जयंत चौधरी जी को भरोसा दिलाता हूँ कि किसानों का बच्चा-बच्चा जयंत चौधरी के साथ है। इस दौरान चौधरी वीरपाल सिंह, राजेश राजौरा, फरमान अली, अतुल कुमार बाल्मीकि, दयानंद जी, मोहित प्रजापति, भूरा चौधरी सलेमपुर आदि मौजूद रहे।