बजरंग बली चौरसिया बने बुलन्दशहर के नए एसपी देहात,
बजरंग बली चौरसिया बने बुलन्दशहर के नए एसपी देहात।
बजरंग बली चौरसिया बने बुलन्दशहर के नए एसपी देहात, आज दोपहर बाद संभाला चार्ज, इससे पूर्व अलीगढ़ 38 वीं वाहिनी पीएसी में उप सेनानायक के पद पर थे तेनात ।
यहां से हरेंद्र कुमार का अलीगढ़ 38 वीं वाहिनी पीएसी में हुआ है तबादला, बुलंदशहर में करीब 23 माह का रहा उनका कार्यकाल, स्वच्छ छवि व एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रुप में रही उनकी गिनती।