गत 40 वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिला सहयोग समिति ने कराया निर्धन कन्या विवाह।

गत 40 वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिला सहयोग समिति ने कराया निर्धन कन्या विवाह।
महिला सहयोग समिती डिबाई के तत्वधान में निरंतर 40 वर्षों से  आयोजित होते आ रहे निर्धन कन्या की शादी समारोह का आयोजन इस वर्ष भी रजनी पब्लिक स्कूल प्रांगण में धूम धाम से आयोजित किया गया। 
 संस्था की संस्थापक अध्यक्ष व समाज सेविका रजनी सिंह ने बताया कि महिला  सहयोग समिति प्रति वर्ष एक निर्धन गरीब कन्या का विवाह सास्था के सदस्यों व समाज के सहयोग से गत 40 वर्षों से निरंतर आयोजित करती आ रही हैं। उन्हें इस समाज सेवी कार्य से अत्यंत संतोष व आंनद का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि कन्या का विवाह करना 100 पुण्यों के बराबर होता है। उन्होंने  समाज के अन्य समाज सेवी संस्थाओं से इस प्रकार के आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया।
लोगों ने माहिला सहयोग समिति के इस कार्ये की भूरी भूरी प्रसंशा की डिबाई के अन्य समाज सेवी संगठनों भारत विकास परिषद सेवा शाखा डिबाई, अग्रवाल सभा डिबाई द्वारा भी महिला सहयोग समिति के इस निर्धन कन्या विवाह समारोह में अपना यथायोग्य सहयोग किया।
महिला सहयोग समिति डिबाई की सभी महिला सदस्यों ने इस निर्धन कन्या विवाह आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व सभी प्रकार के वस्त्र एंव विवाह उपयोगी समान भेंट कर कन्यादान किया।
 इस अवसर पर महीला सहयोगी समिति की मंजू वर्षणय, बबली अग्रवाल, सुसमा अग्रवाल, गुनजन वर्षणय, अनिता वर्षणय मंजू सिंगल सनिता गुप्ता, प्रेमलता वर्षणय, कृपा वर्षणय, रेनू जयसवाल, इंदु सिंगल, ममता जयसवाल, रश्मि जयसवाल, रेखा बंसल, संगीता गुप्ता आदि महिला सदस्य उपस्थित रही।
 विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. जया बसंल ओ.पी. शर्मा, कुमद किशोर भारती, अनिल कुमार गुप्ता, राजघाट, दीपक कुमार गुप्ता भट्टे वाले, गगन कुमार सुत वाले, प्रदीप कुमार गर्ग उपस्थित रहे।
रजनी पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डा. जया बंसल ने सभी उपस्थित बंधुओं का आभार व्यक्त किया व जलपान के पश्चात सभी को विदा किया।
डिबाई से दौलतराम की रिपोर्ट।

Popular posts from this blog

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

सुप्रीम कोर्ट ने AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुरक्षित रखा