मुस्लिम इंटर कॉलेज का छात्र बना लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड में प्रमुख अभियन्ता।
मुस्लिम इंटर कॉलेज का छात्र बना लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड में प्रमुख अभियन्ता।
बुलन्दशहर। नगर के मुस्लिम इंटर कॉलेज के छात्र अयाज़ अहमद को उत्तराखंड के लोक निर्माण विभाग का प्रमुख अभियंता नियुक्त किया गया है अयाज़ अहमद बुलन्दशहर के निवासी हैं एवं मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलन्दशहर के प्रवक्ता रहे रियाज मुहम्मद के पुत्र हैं यह कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है। अयाज़ अहमद ने इस विद्यालय से वर्ष 1979 में इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। वह शिक्षा में मेधावी रहे। यह भी उल्लेखनीय है कि अयाज़ अहमद के छोटे भाई सिराज अहमद वर्तमान में बुलन्दशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण में अधीक्षण अभियन्ता के पद पर तैनात हैं। इन्होंने भी मुस्लिम इंटर कॉलेज से शिक्षा हासिल की थी।