बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका 

बुलंदशहर : अवैध तरीके से काटी जा रही कालोनियों को ध्वस्त कराने के बाद अब इनमें बन रहे भवनों पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्राधिकरण के सचल दल ने सिकंदराबाद विकास क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पांच भवनों को सील तो कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटा दिया गया। अब प्राधिकरण के अफसर करा सकते है एफआईआर।
सचल दल ने सिकंदराबाद विकास क्षेत्र में होली मेला रोड पर एसडीएम कालोनी के पास करीब 50 बीघा भूमि पर राजकुमार उर्फ राजा द्वारा अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इस पर कार्रवाई की गई। साथ ही इस अवैध कालोनी में भवन तैयार कराए जा रहे थे। अवैध कालोनी विकसित नहीं करने की पहले चेतावनी दी जा चुकी थी। इसके बाद भी यहां भवनों का निर्माण नहीं रूका। यह देख शुक्रवार को प्राधिकरण का सचल दल पुलिस बल लेकर यहां पहुंचा। सज्जन सिंह, राहुल कुमार यादव, वेदपाल सिंह, मुकेश चौधरी और विकास चौधरी के द्वारा निर्माणाधीन भवनों पर सील लगाई गई। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंक दिया।

Popular posts from this blog

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

सुप्रीम कोर्ट ने AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुरक्षित रखा