बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका
बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका
सचल दल ने सिकंदराबाद विकास क्षेत्र में होली मेला रोड पर एसडीएम कालोनी के पास करीब 50 बीघा भूमि पर राजकुमार उर्फ राजा द्वारा अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इस पर कार्रवाई की गई। साथ ही इस अवैध कालोनी में भवन तैयार कराए जा रहे थे। अवैध कालोनी विकसित नहीं करने की पहले चेतावनी दी जा चुकी थी। इसके बाद भी यहां भवनों का निर्माण नहीं रूका। यह देख शुक्रवार को प्राधिकरण का सचल दल पुलिस बल लेकर यहां पहुंचा। सज्जन सिंह, राहुल कुमार यादव, वेदपाल सिंह, मुकेश चौधरी और विकास चौधरी के द्वारा निर्माणाधीन भवनों पर सील लगाई गई। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंक दिया।