जर्रार खान को एक बार फिर सौंपी नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

जर्रार खान को एक बार फिर सौंपी नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी 

Buland Star News
Bulandshar. दिनांक 27 मार्च 2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निकाय चुनाव बुलंदशहर में हुए निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रज्ञा गौतम वार्ड नंबर 6, वीरेंद्र बाल्मीकि वार्ड नंबर 8, सायरा बेगम वार्ड नंबर 12, चांदनी बेगम वार्ड नंबर 20, जमीला बेगम वार्ड नंबर 32, शाइस्ता आबिद वार्ड नंबर 35, शबाना बेगम वार्ड नंबर 36 
फरीदा बेगम वार्ड नंबर 37 पर जीते सदस्यों का फूल माला, पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया
जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बुलंदशहर मतलूब अली ने सभी वार्ड सदस्यों का स्वागत फूल माला पहना कर किया और उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एकजुट होकर तन मन धन से मेहनत कर समाजवादी पार्टी को साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने जर्रार खान को बुलंदशहर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। जर्रार खान को एक बार फिर दोबारा नगर अध्यक्ष बनाकर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है
इस मौके पर नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर के पूर्व चेयरमैन मुजाहिद अंसारी व हाजी अख्तर, कौशल यादव, विजय त्यागी, तरीकत सोलंकी, अकरम अली, आबिद मलिक और आबिद गाज़ी चेयरमैन, ललित लोधी, डॉक्टर नाजिम राहुल चौधरी हाजी तैयब इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

सुप्रीम कोर्ट ने AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुरक्षित रखा