असिस्टेंट कमांडेंट वंश चौधरी ने देश में लहराया बुलंदशहर का परचम राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
असिस्टेंट कमांडेंट वंश चौधरी ने देश में लहराया बुलंदशहर का परचम राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
बुलंदशहर । इतिहास में प्रथम बार देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने हैदराबाद के पास डुंडीगल में वायु सेना अकादमी ए एफ ए मैं 211 वे कोर्स की कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड (सीजीपी) का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर भारतीय वायु सेना की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेटो के प्री कमीशन प्रशिक्षण के सफल समाप्ति पर देश के बहादुर बुद्धिमान अधिकारियों को सम्मानित किया। महामहिम के कर कमलों से प्रथम बार सम्मानित होने का सौभाग्य देश में प्रथम रैंक हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के प्रीत विहार कॉलोनी मूलरूप से रसीदपुर निवासी असिस्टेंट कमांडेंट वंश चौधरी को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने सम्मानित किया।
वंश चौधरी के बाबा कैप्टन हरबंस सिंह जनपद के बहुचर्चित सैन्य अधिकारी रहे हैं इन्होंने देश की रक्षा हेतु अनेकों लड़ाइयां लड़ी सेना से रिटायर्ड होने के उपरांत ईट भट्टा एवं पोटरी सिरेमिक व्यवसाय के साथ भूतपूर्व सैनिक संगठन व अनेको सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं से जुड़े रहे ।
उनके छोटे बेटे नरेंद्र चौधरी स्थानीय शहीद चौक कालाआम स्थित चौधरी टायर के नाम से प्रतिष्ठान संचालित करने के साथ जनसेवा मैं संलग्न रहकर स्थानीय आर्य समाज के प्रबंध समिति में अध्यक्ष एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुलंदशहर मे प्रबंधक के रूप में तथा आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश लखनऊ के उपप्रधान के साथ-साथ जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर वह उपाध्यक्ष के अतिरिक्त अन्य शिक्षा संस्थान से जुडकर लोगों की सेवा की है।
नरेंद्र चौधरी के होनहार बेटे वंश चौधरी भारतीय तटरक्षक सेना मैं कमीशन अधिकारी हैं वंश चौधरी असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर रहकर हेलीकॉप्टर फ्लाइंग कोर्स में पूरे देश में प्रथम रैंक प्राप्त की है प्रतिष्ठित फ्लाइंग विंग में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने वंश चौधरी को बैच लगाकर फ्लाइंग विंग से सम्मानित करते हुए वंश चौधरी को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण समाप्ति समारोह में देश की वायु सेना ,तटरक्षक बल ,भारतीय नौसेना मित्रवत विदेशी देशों के कैडेटों की विंग्स और ब्रैकेट्स की प्रस्तुति शामिल है। इस अवसर पर वंश चौधरी के पिता नरेंद्र चौधरी माता शर्मिला चौधरी बहन कुमारी नूपुर एवं मित्रगण गजेंद्र चौधरी, संयम सिंह व अन्य प्रशंसक भी मौजूद रहे। इस महान उपलब्धि से पूरे जनपद में खुशी की लहर छाई हुई है। प्रशंसक मित्रगण एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष वक्त कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि जनपद के बहादुर जांबाज असिस्टेंट कमांडेंट वंश चौधरी को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने स्वयं बैज लगाकर सम्मानित किया जनपद के लिए गौरव की बात है।