यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) का वार्षिक अधिवेशन एवं फार्मासिस्ट महाकुंभ सम्मिट -2025 का हुआ सफल आयोजन

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) का वार्षिक अधिवेशन एवं फार्मासिस्ट महाकुंभ सम्मिट -2025 का हुआ सफल आयोजन



लखनऊ। आज दिनांक 08 फरवरी 2025 को यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) का वार्षिक अधिवेशन एवं फार्मासिस्ट महाकुंभ सम्मिट -2025 की बैठक का गांधी सभागार कैसरबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश में किया गया। चिकित्सा और फार्मेसी संवर्ग की जागरूकता के लिए और समस्त फार्मासिस्ट साथियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा का मुख्य बिंदु फार्मासिस्ट कैडर पुनर्गठन हेतु प्रयास करना, वर्तमान समय में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों को तत्काल भरे जाने की मांग करना सरकारी सेवारत फार्मासिस्ट को संपूर्ण भारत में एक समान वेतन और पदनाम निर्धारित करने का प्रयास करना तथा सरकारी, गैर-सरकारी, सेवा-प्रदाता, आउटसोर्सिंग, हॉस्पिटल , रिटेल शॉप पर कार्यत फार्मासिस्ट, समस्त पदों पर समान वेतन लागू करने के प्रयास के लिए काफी जोर दिया गयाI
 स्वास्थ्य उपकेंद्र डॉटस सेंटर, वार्ड इत्यादि में फार्मासिस्ट के पद सृजित कर फार्मासिस्ट को नियुक्ति देने हेतु नवनिर्वाचित सरकार के मंत्रियों सहित माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने की रूपरेखा तैयार की गई I
 हॉस्पिटल के हर डिपार्टमेंट में जहाँ मेडिसिन मरीज़ को दी जाती है, वहाँ पर फार्मेसी सहायक का पद सृजित किया जाय और उन्ही के माध्यम से डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के अनुसार मरीज़ को दवा दी जाय।क्योकि नर्सिंग के ऊपर मरीज़ केअर की जिम्मेदारी होती है और दवा देने में अक्सर गलती हो जाती है।

 शेड्यूल-K को खत्म करने हेतु दवा के क्षेत्र में फार्मेसिस्ट को एकाधिकार दिलाने का प्रयास के लिए काफी जोर दिया गया फार्मेसी प्रैक्टिस एवं रेगुलेशन एक्ट-2015 को उत्तर प्रदेश में लागू करने हेतु प्रयास के लिए सरकार से मिलने की एक टीम गठित की गई। 
 भारत के प्रत्येक फार्मासिस्ट पद केंद्र सरकार,राज्य सरकार,संविदा व आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किए जाने पर डी-फार्मा या बी-फार्मा दोनों को बराबर नियुक्ति का अधिकार दिया जाए।

 उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में प्रदेश भर के फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन में पंजीकरण / नवीनीकरण संबंधित समस्याओं के संबंध में चर्चा हुई जिसमें सहमति बनी कि स्वास्थ्य महानिदेशक / अध्यक्ष फार्मेसी काउंसिल से मुलाकात करके सारे लंबित नवीनीकरण एवं पंजीकरण संबंधी कार्य कराया जाए जिससे कि वर्षों से पेंडिंग पड़े फार्मेसी काउंसिल संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण हो और फार्मासिस्ट सत्यापन कॉलेज से ईमेल के माध्यम से कराया जाएI उत्तर प्रदेश के समस्त फार्मासिस्ट काउंसिल संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाएI

शिक्षक साथियों को होने वाली समस्या जैसे फार्मेसी कॉलेज व विश्वविद्यालय द्वारा उनको रिलीजिंगव वेतनमान में हो रही देरी के संबंध में भी चर्चा कि गयी जिसके निवारण के लिए जल्द ही संगठन की एक टीम फ़ार्मेसी कौंसिल आफ इण्डिया से जल्द मिलेगी।
 उत्तर प्रदेश में यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) के विस्तार करते हुए 55 जिला अध्यक्ष और 10 मंडल अध्यक्ष को मनोनीत किया गया। समस्त अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए गए के अपने मंडल और जिले में कार्यकारिणी को एक्टिव करते हुए कार्य को आगे बढ़ाया जाएI

    इस बैठक में चीफ गेस्ट प्रो.डा आकाश वेद जी, टीआर सी कालेज के चेयरमैन रंजन मिश्रा, डॉ अलका,श्री हरिकेश मिश्रा, प्रोफेसर जे पी सिंह और डॉ सुशील कुमार
सभी ने संगठन को समय दिया है। यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) के फाउंडर मेंबर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी, मंडल और जिला कार्यकारिणी के सदस्य, सहित हजारों फार्मासिस्ट और छात्र मौजूद थे।

Popular posts from this blog

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

सुप्रीम कोर्ट ने AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुरक्षित रखा